Best Blogging Idea For Indian blogger
Best Blogging Idea For Indian blogger
इंडियन ब्लॉगर के लिए best topic हिंदी में Best Blogging Idea For Indian blogger
आज मैं आप लोगों को blogging niche क्या होता हैं इसके बारे मैं बताने जा रहा हु औऱ यह blog के लिये क्यो जरूरी होता हैं।
गूगल सर्च इंजन पर नए ब्लॉगर द्वारा सर्च किया जाने वाला टॉपिक(niche) में से blogging niche idea for new blogger एक है। जो नए ब्लॉगर होते है search engine पर ऐसे topic पर बहुत ज्यादा search करते हैं।
जो ब्लॉग start करना चाहते है उन्हें यह पता नहीं होता हैं कि किस topic पर ब्लॉग start करे इसलिए new ब्लॉगर अलग अलग blog niche, ब्लॉग टॉपिक पर सर्च करते रहते हैं और यह एक new blogger के लिए जरूरी भी हैं।
आज मैं indian ब्लॉग और इण्डियन ब्लॉगिंग पर चर्चा कर रहा हु ।
Hindi language indian blogger के liye क्यो इतना important है।
एक ब्लॉगर अपना एक ब्लॉग बनाने के बाद यही उम्मीद करता है कि उसके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े और ब्लॉग popular हो जाये और उसका रिटर्न्स और अच्छा फल मिले।उसके लिखे हुए पोस्ट को लोग पसंद करने के साथ साथ उसे अपने फ्रेंड circle में भी शेयर करें ताकि ब्लॉग पर achha traffic मिल सके उसका cpc rate अच्छा हो content भी unique हो और उसके keyword की competition low हो और search engine की first page बड़ी आसानी से आ जाये।
Blogg field में पहले इंडिया में इतना कंपेटेशन नहीं था लेकिन relience jio के लॉन्च होने के बाद और फ्री इंटरनेट हो जाने से ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा कंपेटेशन बढ़ गया है और इसकी संभावना अभी और ज्यादा है।(Best Blogging Idea For Indian blogger)
कुछ ब्लॉगर इस confusion मैं रहते है कि hindi blogging के लिए हिंदी भाषा सही होता है या hinglish language हिंग्लिश language उसको कहते है जो इंग्लिश अल्फाबेट में लिखी जाती है।
मेरे विचार में हिंगलिश से बेहतर हिंदी भाषा ही बेहतर हो सकता है।
भारत मे लगातार इंटरनेट उपयोग करने की संख्या मे बृद्धि हो रहा है तो future में आप के हिंदी ब्लॉग की success के chance काफी ज्यादा है।
आइये जानते है दुनिया में कितने प्रतिशत लोग ब्लॉगिंग से कितना कमाई कर रहे हैं।
Blogger vs earning
4% -10000+$
7% – 500 $ -1000 $
10% -00 $
17% -100 $ – 500 $
25% -10 $ – 100 %
28% – 10 $ +
यहाँ पर देखने वाली बात यह है कि जो 28% लोग है जो सिर्फ10$ या 100$से भी कम कमा रहे है तो इसका मतलब है कि वे लोग काम अच्छे से नहीं कर रहे हैं।या तो वे ब्लॉग पर continue काम नहीं कर रहे है या उनके ब्लॉग पर कोई अच्छा content नही है या यह भी हो सकता है कि वे सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा अन्य बहुत से कारण हो सकता है जैसे बीच में ब्लॉगिंग करना छोड़ दिया हो ब्लॉग पर unique content का न होने के कारण भी ऐसा हो सकता है।
मैं अपने हरेक post में यह बताता हूं कि ब्लॉगिंग के लिए passion का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
अगर आप new blogger हैं और नया ब्लॉग स्टार्टअप करने की सोच रहे है तो आपकी ब्लॉग किस topic से related है क्योंकि ब्लॉगिंग में blog niche का बहुत important role होता है इसका सही dicision अगर आप नहीं कर पाए तो आप का ब्लॉगिंग carrier खतम भी हो सकता है।
अगर आप ब्लॉग niche का चुनाव सही तरीके से लेकर ब्लॉग स्टार्टअप करते है तो 100% आप success हो सकते हैं।
Blogging की स्टार्टअप कभी भी ऐसे टॉपिक पर से मत कीजिए जिस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है ऐसे में न ही आप लोगों को ठीक से समझा पाएंगे और न ही खुद long time तक उस पर content लिख पाएंगे आपका ब्लॉगिंग पर interest कम होता चला जायेगा और एक दिन ब्लॉगिंग छोड़ देंगे।
ज्यादातर लोग blogging में fail इसलिए होते है कि उनका blogging niche selection गलत होता है इसलिए blog niche का selection बड़े ही सोच समझ कर करे क्योंकि बाद में इसको सुधारने में काफ़ी परेशानी भी सकती है।
मै कुछ ब्लॉग niche, ब्लॉग topics idea के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिस पर इंडियन ब्लॉगर blog बनाकर अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं।
Health niche(topic)
Health topic से related आपको इंग्लिश में bahut सारे आर्टिकल और ब्लॉग इंटरनेट पर पढ़ने को मिलेंगे पर इससे related हिंदी भाषा मे आपको बहुत कम ब्लॉग पढ़ने को मिलेगा ।
Health से related niche पर आप अलग अलग category को लेकर ब्लॉग बना सकते हैं जो इस प्रकार है।
Fitness
Beauty
Weight loss
Weight gain
Skin
Ayurveda
Hair care
Body care
Baby care
Child care
Best Blogging Idea For Indian blogger
ऐसी बहुत सारी health niche पर आप micro blogging भी kar सकते है जरूरी सिर्फ यह है कि आपको health ke बारे में जानकारी भी होना आवश्यक है।
Make money
जनसंख्या के आधार पर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और बेरोजगारी यहां की सबसे बड़ी समस्या में से एक है जाहिर है कि बेरोजगार लोग make money से related topic पर search engine पर रोज लाखों में search करते है यदि ऐसे में आ make money से related एक अच्छा ब्लॉग बनाते है तो आपके ब्लॉग पर visitor की कोई कमी नही होगी
Business idea niche(टॉपिक)
अगर आपके पास अलग अलग business ideas के thought है और इसकी जानकारी बिज़नेस idea blog के madhyam से लोगों तक पहुचाना chahate है तो business idea niche एक बेहतरीन topic हो सकता है।ऐसे ब्लॉग को अमीर हो या फिर गरीब दोनो ही लोग पढ़ते है इससे आपके ब्लॉग पर huge traffic आ sakta है लाखो लोग aapke ब्लॉग को पढ़ेंगे और आपको जबरजस्त फायदा मिलेगा वैसे भी इंडिया में ऐसे ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या लाखो में नही करोड़ो में है।
Blog tutorial niche (topic)
आप टेक्निकल है आपको ब्लॉगिंग के बारे में सबकुछ आता है तो आप एक बढ़िया blog tutorial से related ब्लॉग बना कर अपना ब्लॉग ज्ञान को लोगो तक पहुचा सकते है आप particular ब्लॉग के एक subject पर भी ब्लॉग लिख सकते है जैसे SEO, BACKLINKS, DIGITAL MARKETING, ऐसे बहुत सारे niche है जिस पर आप काम कर सकते है।

Education niche(टॉपिक)
ब्लॉगिंग करने के लिए एक best option education का topic भी हो सकता है ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आप लोगों को educated करने के साथ साथ अपने आप को भी educate कर सकते हैं और लोगो के लिए एक role model भी बन सकते है।
Review and compare niche(topic)
इस टॉपिक पर आपको किसी product के बारेमे review and compare करना होता है कोई ख़रीदार जब कोई सामान खरीदने से पहले उस सामान के बारे में इंटरनेट पर जानकारी देखता है कि सामान कैसा है उसकी quality kaisi है कौन सी कंपनी का product है और कितने लोग इसको खरीद चुके है आदि।Best Blogging Idea For Indian blogger
ऐसे में आप review and compare niche पर काम करते है और product की सही जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते है और एक अच्छा प्रॉफिटेबल blog creat कर सकते है।इस type के ब्लॉग पर ज्यादा traffic आने का चांस रहता है।
ऐसे और भी बहुत से blog niche hai जिस पर आप काम kar सकते है।
Personality Development
Jobs
Trending Topics
News
Agriculture
Science
Engineering
Motivational
Sport
Modeling
Love tips
Samanny Gyan
Food
Travel