Why wordpress is best for SEO in hindi
Why wordpress is best for SEO in hindi
आज के इस आर्टिकल मे मै आप लोगो को wordpress के बारे मे बताने जा रहा हु । आज के इस technical जमाने मे सब कुछ technical होता जा रहा है । वैबसाइट और ब्लॉग के मार्केट मे बहुत ज्यादा competition है ऐसे मे अगर आप अपने website या blog के बारे मे कुछ अच्छा करने की सोच रहे है तो यह article आपके काम आ सकती है । मै आपको आज Why wordpress is best for SEO in hindi ऐसे technique के बारे मे जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप अपने वैबसाइट या ब्लॉग तो search रंकिंग के top मे ला सकते है ।
अगर आप अपने वैबसाइट या ब्लॉग को लेकर serious है तो आपको कुछ system को follow करना होगा जो आपके वैबसाइट ,ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है । यही नहीं अगर आप अपने वैबसाइट को गूगल के search ranking के first page पर लाना चाहते है तो आप को SEO के rule नियम को follow करके आगे बढ़ना होगा तभी आप अपने वेब ब्लॉग को search ranking मे ल पाएंगे ।
आज मै बात कर रहा हु wordpress के बारे मे । बहुत से लोग जो अपना इंटरनेट बिज़नस को स्टार्ट कर रहे है या फिर start करना चाहते है वे लोग अगर wordpress के बारे मे नहीं जानते है तो मै आप लोगो को बता दु कि wordpress एक seo friendly cms (content management system) या यू कहे कि वैबसाइट development करने का सबसे अच्छा और बेस्ट platform है। अगर आप अपने बिज़नस,ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस है तो आप के लिए wordpress बेस्ट है ।
wordpress क्यो बेस्ट और अच्छा है इसका सबसे important कारण यह है कि यह 100% seo friendly होने के साथ साथ user friendly भी है user friendly से मेरा मतलब यह है कि इसको चलाना और इसपर काम करना बहुत ही आसान है इसकी मदद से आप खुद अपने वैबसाइट को manage कर सकते है आपको किसी web developer की जरूरत नहीं पड़ेगी आप खुद बड़ी आसानी से इसे handle कर सकते है ।
अगर हम बात करे वोर्द्प्रेस्स की तो worldwide 175 million वैबसाइट wordpress पर इस समय active है और बहुत पोपुलर भी है । आप भी अपने web ब्लॉग को popular कराना चाहते है तो best चुनिये जो wordpress ही है ।
search engine traffic आपकी वैबसाइट ट्रेफिक के लिए बहुत important है इसलिए आपको अपनी वैबसाइट और उसके content को search engine के अनुसार optimize करना बहुत जरूरी है ।

अगर अपने वैबसाइट और content को सही तरीके से और search engine के नियम के अनुसार optimize नहीं करते है तो आपकी वैबसाइट search engine मे दिखाई नहीं देगी और आपकी वैबसाइट और आपको कोई फाइदा नहीं होगा । इसलिए आप अगर वैबसाइट owner है या अपना वैबसाइट स्टार्ट करने जा रहे है तो आपको search engine friendly के हिसाब से काम करना होगा ।
Why wordpress is best for SEO in hindi
wordpress पर आप कौन कौन सी website बना सकते है
- business website
- e-commerce website
- blog website
- portfolio website
- classified website
- social networking website
- membership club website
इसके अलावा बहुत सी वैबसाइट आप wordpress के platform पर बना सकते है ।
दुनिया की सबसे बड़ी company microsoft की आधिकारिक ब्लॉग website भी wordpress पर बनी है।
whitehouse.gov जैसी बड़ी संस्थाए भी wordpress का ही उपयोग करती है ।
Why wordpress is best for SEO in hindi
जैसा की मैंने ऊपर बताया 175 million से ज्यादा वोर्द्प्रेस्स्कि active websites है और पूरी internet website की market मे wordpress की उपस्थिती 42% है जिनमे microsoft जैसी बड़ी संस्थाए शामिल है तो आप खुद समझ सकते है wordpress की demand और इसकी popularity कितनी है ।
अब तो आप समझ ही गए होंगे wordpress के बारे मे । अगर आपको मेरा यह आर्टिक्ल अच्छा लगा हो और इससे आपको कोई फाइदा हुआ हो तो मेरे इस पोस्ट को like , share और comment जरूर करे ।
धन्यबाद ।
और पढे
Best Blogging Idea For Indian blogger